- 05/06/2024
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की दर्दनाक मौत…12 गंभीर रूप से घायल
मध्यप्रदेश में सड़क हहादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आए दिन हो रहे हादसे में बेवजह लोगों की मौत हो रही है। ऐसे ही भीषण सड़क हादसे की दुखद खबर प्रदेश के अलग अलग जिले से लगातार सामने आ रही है। जहां हादसे की वजह से अभी तक 3 लोगों की मौत हो गई है, तो वही 12 से अधिक घायल है। जिनका इलाज जारी है।
बता दें कि ये हादसा राजधानी भोपाल, राजगढ़, पन्ना में हुआ। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि एक हादसा राजगढ़ में हुआ, जहां भोपाल से जयपुर की ओर जा रही बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से बस में सवार 12 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, तो वही इस हादसे में 1 की मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे क्रमांक 52 पर हुआ। जिसके बाद घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर घायलों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती करवाया। जहां पर सभी का इलाज जारी है।