• 21/12/2022

कोरोना से 20 लाख लोगों की हो सकती है मौत, चीन में बेकाबू हुए हालात के बीच लांसेट की रिपोर्ट में दावा

कोरोना से 20 लाख लोगों की हो सकती है मौत, चीन में बेकाबू हुए हालात के बीच लांसेट की रिपोर्ट में दावा

Follow us on Google News

कोरोना एक बार फिर दुनिया के कई देशों में कहर बरपा रहा है। कई देशों में बड़ी तादाद में संक्रमित सामने आ रहे हैं। खासतौर पर चीन में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। चीन से आने वाले वीडियो और फोटो वहां के हालातों की कहानी बता रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना को लेकर आने वाली रिपोर्टें भी काफी डरावनी है।

‘द इकोनॉमिस्ट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन 15 लाख लोगों की कोरोना से जान जा सकती है। यह अध्ययन रिपोर्ट लोगों के संक्रमित होने, ठीक होने और मौत की दर के अनुमानों के आधार पर की गई गणना के अनुसार है।

इसे भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा से फैल रहा कोरोना, केन्द्रीय मंत्री ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी, कहा- देश को बचाने यात्रा स्थगित करें 

वहीं लांसेट की हाल ही में आई एक रिपोर्ट मे भी कहा गया है कि चीन में लॉक डाउन हटाने के बाद 13 लाख से 21 लाख लोगों की मौत हो सकती है। लांसेट की रिपोर्ट में कहा गया है कि मौतो की संख्या का अनुमान लगाना मुश्किल है। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि कमजोर और बुजुर्गों को कितनी संख्या में कोरोना के टीके लगाए गए हैं।

आपको बता दें चीन में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर भारत में अलर्ट जारी किया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज एक हाई लेवल मीटिंग ली। इस मीटिंग में तय किया गया है कि हर हफ्ते कोरोना के मामलों की समीक्षा की जाएगी। वहीं उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधित लोगों को सजग रहने और निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें : ALERT: चीन में तांडव मचाने वाले कोरोना के सबवेरिएंट की भारत में दस्तक, यहां-यहां मिले मरीज