• 21/12/2022

भारत जोड़ो यात्रा से फैल रहा कोरोना, केन्द्रीय मंत्री ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी, कहा- देश को बचाने यात्रा स्थगित करें

भारत जोड़ो यात्रा से फैल रहा कोरोना, केन्द्रीय मंत्री ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी, कहा- देश को बचाने यात्रा स्थगित करें

Follow us on Google News

चीन में कोरोना के बेकाबू हालातों के बाद भारत में भी केन्द्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना के हालातों से निपटने के लिए आज एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। इन सबके बीच मंडाविया ने राहुल गांधी को एक पत्र लिखा हैं जिसमें उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से कोरोना फैल रहा है। लिहाजा राजस्थान और देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित कर दें।

मनसुख मंडाविया ने राजस्थान के सांसद पीपी चौधरी, निहाल चंद और देवजी पटेल द्वारा 20 दिसंबर 2022 को लिखे गए पत्र का हवाला दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि सांसदों ने राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा से फैल रही कोविड महामारी को लेकर चिंता व्यक्त की है और कोविड से राजस्थान और देश को बचाने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। वैक्सीन लगवा चुके लोगों को ही यात्रा में शामिल करें। जो लोग यात्रा में शामिल होने वाले हैं उन्हें यात्रा से पहले और बाद में आइसोलेट किया जाए।

इसके साथ ही पत्र में कहा गया है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं हो तो पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी को ध्यान में रखते हुए और कोविड महामारी से देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित कर दें।

क्या मोदी मास्क पहनकर गुजरात इलेक्शन में गए थे 

वहीं कांग्रेस ने पत्र पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा से डर गई है। सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाई हुई है। आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा तरह-तरह के सवाल उठा रही है। उन्होंने कहा कि क्या गुजरात चुनाव में पीएम मोदी मास्क लगाकर और सारे प्रोटोकॉल मानते हुए घर-घर गए थे?

इसे भी पढ़ें : VIDEO: कलिंगा यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने मार खाने वाले छात्रों को ही ताले में किया बंद, छात्रों में भारी आक्रोश.. पूरे मामले में प्रबंधन का पहली बार आया बयान, जानिए क्या कहा