• 21/12/2022

ALERT: चीन में तांडव मचाने वाले कोरोना के सबवेरिएंट की भारत में दस्तक, यहां-यहां मिले मरीज

ALERT: चीन में तांडव मचाने वाले कोरोना के सबवेरिएंट की भारत में दस्तक, यहां-यहां मिले मरीज

Follow us on Google News

चीन में तांडव मचाने वाले कोरोना के सब वेरिएंट BF.7 ने भारत में अपनी दस्तक दे दी है। देश में इसके 3 मामले सामने आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सब वेरिएंट से संक्रमित 2 मामले की गुजरात और ओडिशा में 1 की पहचान की गई है। गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केन्द्र ने भारत में BF.7 के पहले मामले का पता लगाया था।

बताया जा रहा है कि चीन में कोविड के मामले में जो अत्याधिक उछाल आया है वह ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट बीएफ.7 की वजह से ही है। इस वेरिएंट को अत्याधिक संक्रामक वेरिएंट माना जा रहा है।

बीएफ.7 को ओमिक्रॉन के वेरिएंट बीए.5 का सब वेरिएंट बताया जा रहा है। यह अत्याधिक संक्रामक है। यह पुन: संक्रमण पैदा कर सकता है। इसके साथ ही यह वायरस उन्हें भी संक्रमित करने की क्षमता रखता है जो कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके हैं।

बताया जा रहा है कि इस वक्त देश में कोरोना के 10 अलग-अलग वेरिएंट सक्रिय हैं। जिसमें BF.7 सबसे ताजा वेरिएंट है। इसके साथ ही देश में कोविड की दूसरी लहर के दौरान तबाही मचाने वाला डेल्टा वेरिएंट के मामले भी कहीं-कहीं देखने को मिल रहे हैं।

चीन में कोरोना की बेकाबू स्थिति के बाद भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को एक बैठक ली। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। सभी विभागों को सतर्क रहने और निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा से फैल रहा कोरोना, केन्द्रीय मंत्री ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी, कहा- देश को बचाने यात्रा स्थगित करें