- 10/10/2024
2000 करोड़ की 200 किलो कोकीन पकड़ाई, युवाओं के नसों में जहर घोलने की थी तैयारी
दिल्ली में एक बार फिर बड़ी मात्र में ड्रग्स पकड़ाया है। पुलिस की स्पेशल सेल ने रमेश नगर इलाके में स्थित एक गोदाम में छापा मारकर 200 किलो ड्रग्स बरामद किया है। जिसकी कीमत 2000 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
आपको बता दें एक सप्ताह के अंदर दिल्ली पुलिस को यह दूसरी बड़ी कामयाबी मिली है। इससे पहले पिछले सप्ताह 2 अक्टूबर को महिपालपुर इलाके से पुलिस ने 560 किलोग्राम कोकीन बरामद किया था। जिसकी कीमत 5000 करोड़ रुपये बताई गई थी।
मामले में गिरफ्तार किए गए फरार आरोपी अखलाख से पूछताछ के बाद पुलिस की स्पेशल सेल ने रमेश नगर में छापेमारी कर 200 किलो कोकिन बरामद की है। बताया जा रहा है कि जिस गोदाम से कोकीन बरामद हुआ है। उस गोदाम में जिस शख्स ने ड्रग्स रखा था वह यूके का नागरिक था और वह फरार है।
नशे के इस सिंडिकेट का मास्टरमाइंड तुषार गोयल है। पुलिस ने उसके अलावा हिमांशु कमार और औरंगजेब सिद्दिकी को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। तुषार गोयल कांग्रेस का नेता रहा है।