- 25/11/2022
गुजरात चुनाव के पहले चरण में 21% दागी, AAP ने सबको पछाड़ा


गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 89 सीटों पर एक दिसंबर को मतदान होगा। पहले चरण चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन के साथ दिए गए शपथ पत्र से जो तथ्य निकलकर सामने आए हैं उसके मुताबिक 167 दागी मैदान में हैं। जिन्हें पार्टियों ने टिकट दी है। सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार आम आदमी पार्टी ने उतारे हैं।
Association For Democratic Reforms (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक 21 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 13 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या, बलात्कार, अपहरण जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। जो कि पिछले चुनाव के मुकाबले ज्यादा हैं।
दागी उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने के मामले में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप पहले स्थान पर है। आप ने पहले चरण के चुनावों में 89 में से 88 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जिसमें कि 32 उम्मीदवार दागी हैं। जो कि 36 फीसदी है। दागी उम्मीदवारों की सूची में कांग्रेस दूसरे स्थान पर है। कांग्रेस ने 89 में से 31 उम्मीदवार दागीं हैं जो कि 32% है। दागियों को टिकट देने के मामले में बीजेपी तीसरे नंबर पर है, पार्टी ने 89 में से 14 दागी उम्मीदवार उतारे हैं, जो कि 16% है।
पहले चरण के चुनाव में उतारे गए इन दागी उम्मीदवारों में गंभीर श्रेणी का जिन पर अपराध दर्ज है उनमें आप के 26, कांग्रेस के 18 और बीजपी के 11 उम्मीदवार हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 15 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले थे। जबकि 8 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे।
इसे भी पढ़ें : अशोक गहलोत ने पायलट को बताया गद्दार, बोले- वे कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे