• 18/11/2022

राहुल गांधी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पत्र में लिखा- राजीव के पास भिजवा देंगे

राहुल गांधी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पत्र में लिखा- राजीव के पास भिजवा देंगे

Follow us on Google News

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अलग-अलग राज्यों में भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं. वे इस यात्रा के जरिए बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिससे पूरे देश में सनसनी फैल गई है.

दरअसल पूरा मामला, मध्य प्रदेश के इंदौर का है. यहां जूनी थाना क्षेत्र में एक मिठाई की दुकान में राहुल गांधी से बम से उड़ाने का धमकी भरा पत्र मिला. फिलहाल इस चिट्ठी को पुलिस और क्राइम ब्रांच ने बरामद कर लिया है. साथ ही पत्र छोड़ने वाले की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें : कॉलेज में फिर MMS कांड: चपरासी ने टॉयटेल में छिपाकर रखा था मोबाइल; महिला प्रोफेसर की बनाई अश्लील वीडियो, मचा हड़कंप 

पत्र में इंदौर को बम विस्फोट से दहला देने की धमकी भी दी है. लिफाफे पर लेटर भेजने वाले की जगह रतलाम के बीजेपी विधायक चेतन कश्यप का नाम लिखा है. मामले को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें : सावरकर पर सियासत: राहुल गांधी के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने जताई नाराजगी, कांग्रेस को सेल्युलर जेल जाकर इतिहास पढ़ने की दी नसीहत 

मिठाई की दुकान पर मिले इस पत्र में लिखा है कि नवंबर के आखिरी महीने में इंदौर में जगह-जगह भयानक बम विस्फोट होंगे. बम विस्फोटों से पूरा इंदौर दहल उठेगा. बहुत जल्द ही राहुल गांधी की इंदौर यात्रा के समय कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी. राहुल गांधी को भी राजीव गांधी के पास भिजवा दिया जाएगा.

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी इंदौर पहुंचेंगे. 24 नवंबर के आसपास राहुल गांधी इंदौर के खालसा स्टेडियम में रात्रि विश्राम करेंगे.

इसे भी पढ़ें : Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से गिरा पारा, CG समेत इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट