- 25/03/2024
बड़ी खबर: होली के दिन खूनी खेल, मौतों से सहमा पूरा गांव..घरों में पसरा मातम


होली के दिन बीजापुर में खूनी खेल खेला गया है. हमले में 3 लोगों की मौत हो गई. घटना बासागुड़ा इलाके की है, जहां अब मातम है. होली के दिन दोपहर में वारदात हुई है. आशंका है कि नक्सलियों ने हमला किया है.
जानकारी के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. जिसमें दो लोगों की मौके मौत हो गई है. जबकि एक शख्स ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने कुल्हाड़ी से वार कर लोगों को मौत के घाट उतार दिया. जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम चंद्रिया मोडियम अशोक भंडारी और कारम रमेश है.
कुल्हाड़ी से किया हमला
अज्ञात हमलावरों ने लकड़ी काटने वाली कुल्हाड़ी से वार कर इस वारदात को अंजाम दिया. जबकि इस घटना में कारम रमेश घायल हो गया था. जिसे आनन फानन में बासागुड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
बीजापुर पुलिस इस घटना की जांच में लगी हुई है. पुलिस इस घटना को लेकर नक्सली वारदात की आशंका भी जता रही है. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. क्योंकि बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के कैंप खुलने से नक्सली बौखलाए हुए हैं.