• 04/09/2022

HCL के इन अधिकारियों पर CBI ने दर्ज किया FIR, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

HCL के इन अधिकारियों पर CBI ने दर्ज किया FIR, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में सीबीआई की टीम को भिलाई में छापे के दौरान हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) में हुए धोखाधड़ी एवं भ्रष्टाचार के मामले में कई अहम दस्तावेज मिले हैं. जिसके आधार पर सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के पूर्व उप महाप्रबंधक प्रोजेक्ट और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) के पूर्व सीएमडी समेत 5 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

खबर के मुताबिक सीबीआई को कई दस्तावेज मिले हैं, जिससे यह पता चलता है कि बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है. जिसमें HCL के तत्कालीन सीएमडी कैलाश धर दीवान ने तत्कालीन निदेशक (ऑपरेशन) संतोष शर्मा, तत्कालीन एजीएम विवेक गुप्ता के साथ मिलकर साजिश को अंजाम दिया.

बताया जा रहा है कि ये सभी लोग अपने पद और अधिकारों का दुरुपयोग किया. उन्होंने एसटीपीएल चेन्नई को खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स के पायलट प्लांट में टेलिंग्स से धातु निकालने के लिए गलत तरीके से टेंडर दे दिया. जांच में यह भी पता चला कि सोने, चांदी और सिलिका जैसी धातुओं की वांछित मात्रा नहीं मिलने से पायलट प्लांट बंद करना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक CBI ने HCL के तत्कालीन सीएमडी कैलाश धर दीवान और पूर्व कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार महाजन, महाप्रबंधक विनय कुमार सिंह, तत्कालीन निदेशक और पूर्व सीएमडी संतोष शर्मा और तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक  विवेक गुप्ता सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ साजिश व धोखाधड़ी के साथ-साथ आपराधिक कदाचार से जुड़े भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधान के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

गौरतलब है कि बीते रोज BSP के पूर्व उप महाप्रबंधक प्रोजेक्ट और HCL के पूर्व सीएमडी संतोष कुमार शर्मा के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) की टीम ने छापा मारा था. दिल्ली और रायपुर सीबीआई की टीम ने भिलाई स्थित उनके एवन्यू बी क्वार्टर नंबर 11 डी स्थित निवास, मैत्रीकुंज और तालपुर स्थित बंगले पर पहुंचे थे. सीबीआई के तकरीबन दर्जन भर अधिकारी तीनों ठिकानों में छापामार कार्रवाई में कई अहम दस्तावेजों बरामद किए थे.

इसे भी पढ़ें: 2024 में BJP को सबक सिखाने की तैयारी में नीतीश कुमार, 5 सितंबर को विपक्षी नेताओं से करेंगे मुलाकात

इसे भी पढ़ें: नासा के मून मिशन की लॉन्चिंग फिर टली, उड़ान भरने के पहले आई तकनीकी खराबी

इसे भी पढ़ें: India vs Pakistan: रविवार को फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, सुपर-4 का शेड्यूल जारी