- 23/03/2023
CG में 4 गिरफ्तार, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के समर्थन में निकाली थी रैली
छत्तीसगढ़ में खालिस्तान समर्थकों द्वारा रैली निकालने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। विधानसभा में विपक्ष द्वारा मामला उठाने के बाद हरकत में आई रायपुर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए खालिस्तान समर्थकों का नाम दिलेर सिंह रंधावा, हरप्रीत सिंह रंधावा, मनिंदर सिंह और हरविंदर सिंह है। चारों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 147,153,505 के तहत कार्रवाई की है।
आपको बता दें पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में समर्थकों ने रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की थी। खालिस्तान समर्थकों ने तेलीबांधा गुरुद्वारा से रैली निकालकर पंचशील नगर स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय तक पहुंचे थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला दहन किया।