• 27/01/2023

बंद कोयला खदान में घुसे 4 युवकों की मौत, रात से सुबह तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, निकाले गए शव

बंद कोयला खदान में घुसे 4 युवकों की मौत, रात से सुबह तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, निकाले गए शव

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश के शहडोल में बंद कोयला खदान में बड़ा हादसा हो गया है। खदान में कोयला और कबाड़ निकालने घुसे 4 लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे की खबर के बाद हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे।

हादसा गुरुवार रात का है। बताया जा रहा है कि धनपुरी थाना क्षेत्र में स्थित एसईसीएल सुहागपुर की भूमिगत बंद कोयला खदान है। गुरुवार को राहुल कोल, हजारी कोल, राजमहतो, कपिल विश्वकर्मा और सिद्धार्थ खदान के अंदर गए थे। लेकिन सिद्धार्थ घबराहट की वजह से बाहर आ गया। वहीं बाकि के लोग वापस नहीं लौट पाए। कई घंटे तक जब वे लोग वापस नहीं लौटे तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद गुरुवार देर रात के बाद शुरु हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन शुक्रवार सुबह तक चला। सभी मृतकों के शव बाहर निकाले गए। शवों को पोस्ट मार्टम के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

एसपी प्रतीक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि साल 2018 में यह भूमिगत कोयला खदान बंद हो गई थी। कालरी प्रबंधन ने यहां सीमेंट की दीवार खड़ी करके खदान को बंद कर दिया था। चोरी की नीयत से घुसे युवकों ने दीवार तोड़कर सुरंग बनाया और काफी अंदर तक वे लोग गए। खदान बंद होने की वजह से अंदर गैस का रिसाव हुआ जिसकी वजह से उनकी मौत हुई। उन्होंने बताया कि जो युवक घबराकर बाहर आ गया था उसने पूछताछ में बताया कि वे लोग चोरी करने अंदर घुसे थे। 1 घंटे तक उन्होंने दीवार तोड़ा और फिर सुरंग बनाकर अंदर दाखिल हुए थे।