- 08/07/2024
छत्तीसगढ़ में पटवारियों की हड़ताल, राजस्व विभाग का कामकाज हुआ ठप!


छत्तीसगढ़ में 5 हजार से ज्यादा पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। जिसके चलती प्रदेश भर में जमीन का, राजस्व, जमाबंदी, फसल नुकसान का सर्वे, जाति और आय प्रमाण पत्र बनवाने का काम रुक गया है। पटवारियों द्वारा हड़ताल करने की वजह से राजस्व विभाग के सभी कामकाज ठप हो गये है।
प्रदेशभर में पटवारियों ने ये आंदोलन राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा की अपील को ठुकराते हुये 32 सूत्रीय मांगों को लेकर नया रायपुर धरना स्थल में शुरू किया है। साथ ही अलग अलग जिलों में भी ये प्रदर्शन जारी है।
प्रदेश के पटवारियों का कहना है कि सरकारी ऑफिस में ऑनलाइन कामों के लिए कंप्यूटर, इंटरनेट, प्रिंटर जैसी चीजों की सुविधा ही नहीं है।इनका आरोप है कि ऑनलाइन कार्य के लिए शासन द्वारा किसी भी तरीके की कोई सुविधा नहीं दी जाती है।इसके अलावा, आवश्यक संसाधन और नेट भत्ता भी नहीं दिया जाता है।