- 03/02/2023
55 किमी साइक्लिंग कर देंगे पर्यावरण संरक्षण का संदेश, 12 फ़रवरी को होगा आयोजन, आप भी हो सकते हैं शामिल
सी 3 छत्तीसगढ़ साइकिलिंग क्लब के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सी आर एम् (कैरेजियस राइडर्स मीट) 55 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी शहरों से प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। इस 55 किलोमीटर की साइकिलिंग यात्रा के लिए साइक्लिस्ट बहुत अधिक उत्साहित हैं। इस यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा के लिए लोगों को जागरूक करना और अपने स्वास्थ के प्रति सजग रहना है।
इस यात्रा के सम्बन्ध में विस्तार से बताते हुए सी 3 साइकिलिंग क्लब के संरक्षक एवं आयोजक डॉ भार्गव आयंगर ने बताया कि ये यात्रा अपने आप में अनोखी इसलिए भी है क्योंकि इस यात्रा के दौरान सभी प्रतिभागी साइकिलिंग की बारीकियों को समझेंगे। लोगों में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन का सन्देश देंगे और समाज में फैले हुए कुरीतियों को हटाने का भी आह्वान करेंगे।
इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सी 3 साइकिलिंग क्लब के क्रिएटिव हेड नवीन रिछारिया एवं सी 3 साइकिलिंग क्लब के राइड कोआर्डिनेशन टीम के प्रमुख नीलेश कटारिया अपने अपने टीम के साथ इसे मूर्तरूप देने के लिए जुटे हुए हैं। इस यात्रा को सफल बनाने एवं यात्रा के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए नया सवेरा (एनजीओ), जतमई रिसोर्ट तालेसर, वीजीआर रियल एस्टेट एवं गणेशराम जीवनानी स्कूल अमलीडीह भी सहयोग कर रहे हैं। जिससे हर वर्ग तक सन्देश पहुंच सके।
इस साइकिल यात्रा में किसी को शामिल होना है तो प्रतिभागी के पास साइकिल होना अनिवार्य है। यात्रा सम्बन्धी जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन 7509999933 पर फोन करके करवा सकते हैं। रायपुर शहर के साइकिल दुकान ‘द बाइसिकल कैफे’ के संचालक एवं साइकिलिस्ट राघवेंद्र साहू ने इस यात्रा के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सी 3 साइकिलिंग क्लब के द्वारा किये जा रहे आयोजन के लिए शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने से समाज के लोगो में सार्थक सन्देश जाता है और पर्यावरण के प्रति सजगता भी आती है।