• 03/02/2023

अडानी इंटरप्राइजेज को अमेरिकी बाजार से भी तगड़ा झटका, डाउ जोंस के सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से किया गया बाहर, शेयर 35 प्रतिशत तक गिरे

अडानी इंटरप्राइजेज को अमेरिकी बाजार से भी तगड़ा झटका, डाउ जोंस के सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से किया गया बाहर, शेयर 35 प्रतिशत तक गिरे

Follow us on Google News

अडानी ग्रुप को झटके पर झटके लगते जा रहे हैं। ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट का दौर जारी है। वहीं अब अमेरिकी शेयर बाजार से भी अडानी ग्रुप को बड़ा झटका लगा है। अडानी इंटरप्राइजेज को अमेरिका के डाउ जोंस सस्टेनिबिलिटी इंडेक्स से हटाने का ऐलान किया गया है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप को लेर स्टॉक में हेराफेर, मनी लॉन्ड्रिंग और अकाउंटिंग फ्रॉड समेत कई तरह के दावे किए गए हैं। इन आरोपों पर इंडेक्स ने मीडिया स्टेकहोल्डर एनालिसिस कार्रवाई करते हुए अडानी की कंपनी को हटाने का फैसला लिया है। अब 7 फरवरी 2023 से अडानी इंटरप्राइजेज डाउ जोंस सस्टेनिबिलिटी इंडेक्स में ट्रेड नहीं करेगा।

अडानी इंटरप्राइजेज को डाउ जोंस इंडेक्स से बाहर करने का फैसला लिए जाने की खबर का सीधा असर अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों पर पड़ा है। कारोबार शुरु होते ही ग्रुप के शेयरों में जोरदार गिरावट आई और ये 35 फीसदी तक टूट गए।

टॉप 20 से हुए बाहर

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के पहले दुनिया के 3 नंबर के सबसे रईश शख्स गौतम अडानी दुनिया के टॉप 20 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही वे अब 21 वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इस साल जनवरी में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के पहले वे चौथे नंबर पर थे। रिपोर्ट आने के बाद उनके शेयरों में गिरावट का दौर शुरु हुआ तो वे 7 वें नंबर पर पहुंच गए। एक दिन पहले वे दुनिया के 15 वें सबसे रईश कारोबारी थे। अब वे 21 वें नंबर पर पहुंच गए।

अडानी को दौलत में 59.2 बिलियन डॉलर की गिरावट आ चुकी है। आज उनकी दौलत में 10.7 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली। यानि कि एक दिन में गौतम अडानी को 88 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।