• 20/12/2024

भीषण हादसा: 300 मीटर के दायरे में जो जहां था वहीं जल गया, केमिकल टैंकर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में 8 जिंदा जले, 30 से ज्यादा झुलसे

भीषण हादसा: 300 मीटर के दायरे में जो जहां था वहीं जल गया, केमिकल टैंकर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में 8 जिंदा जले, 30 से ज्यादा झुलसे

Follow us on Google News

राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हुआ। यहां हाइवे में केमिकल भरे एक ट्रक से दूसरे तेज रफ्तार ट्रक की भिड़ंत हो गई। जिसके बाद टैंकर में आग लग गई और फिर ब्लास्ट हो गया। धमाके से फैली आग इतनी भयानक थी कि उसने देखते ही देखते दर्जनों गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस पूरे हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई वहीं 30 से ज्यादा झुलस गए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाईवे में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई।

बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। धमाके से फैली आग ने 300 मीटर के दायरे में मौजूद सभी गाड़ियों और लोगों को अपली चपेट में ले लिया था। इसके बाद आग लगने से एक के बाद एक कई गाड़ियों के फ्यूल टैंक फटने लगे।

स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कवायद में जुट गई। इधर हादसे के चपेट में आ लोगों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पीड़ितों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया।”

उन्होंने आगे लिखा,”प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”