- 26/06/2022
IAS के घर छापे में मिली सोने की 9 ईंटे, 49 बिस्किट सहित और भी बहुत कुछ, देखकर रह जाएंगे दंग
नई दिल्ली। पंजाब में भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए आईएएस (IAS) अधिकारी संजय पोपली के आवास पर विजिलेंस विभाग की छापामार कार्रवाई में बड़े पैमाने पर सोना, चांदी बरामद हुई है। चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित आवास पर की गई कार्रवाई में विजिलेंस की टीम ने पोपली के आवास में बने स्टोर रूम से 12 किलो सोना, 3 किलो चांदी, 4 आईफोन, 1 सैमसंग फोल्ड फोन, 2 सैमसंग स्मार्टवॉच बरामद हुई।
जानकारी के मुताबिक छापेमारी में जो चीजें बरामद की गई है उनमें सोने की 9 ईंटें, 49 सोने के बिस्किट और 12 सोने के सिक्के शामिल हैं। जो सोने की ईंटें बरामद हुई है उनका वजन 1 किलो बताया जा रहा है। चांदी जो बरामद हुई है उनमें 3 ईंटें, 18 चांदी के सिक्के शामिल हैं।
इधर छापामारी के दौरान IAS पोपली के बेटे की गोली लगने से मौत हो गई। पोपली ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। पोपली का कहना है कि उनके सामने ही उनके बेटे को मार दिया गया। उधर पुलिस शुरुआत से ही इसे आत्महत्या बता रही है। विजिलेंस की टीम का कहना है कि उन्होंने मौत से पहले ही घर छोड़ दिया था।
इसे भी पढ़ें : दो पत्रकार गिरफ्तार, आतंकी संगठन से संबंध रखने का आरोप