- 04/10/2022
BIG BREAKING: CBI की बड़ी कार्रवाई, देशभर में 105 ठिकानों पर की छापेमारी
इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. CBI की बड़ी कार्रवाई कई राज्यों में जारी है. CBI देशभर में 105 ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई कर रही है. ये छापेमारी साइबर फ्रॉड को लेकर हुई है.
सूत्रों के मुताबिक CBI की टीम 87 ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है. जबकि 18 ठिकानों पर CBI राज्य पुलिस के साथ मिलकर रेड डाली है.
बताया जा रहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में 5 जगहों पर छापेमारी चल रही है. इसके अलावा अंडमान, पंजाब, चंडीगढ़ राजस्थान में रेड चल रही है.
CBI ने राजस्थान के राजसमंद से एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. साथ ही डेढ़ किलो सोना और डेढ़ करोड़ रुपए भी जब्त किया गया है.
CBI ने पुणे और अहमदाबाद में 2 कॉल सेंटर का भी भंडाफोड किया गया है. बताया जा रहा है यह साइबर क्राइम में शामिल था. इंटरपोल के जरिए FBI की शिकायत मिली थी कि ये सभी US में साइबर क्राइम को अंजाम देने में लगे हैं.