- 12/10/2022
मछली पकड़ने गए युवकों की आई मौत, डैम के कैनाल में फंसने से चली गई जान, कड़ी मशक्कत के बाद मिले शव


छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मासुलजोब डैम में मछली पकड़ने गए दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक डैम के कैनाल में फंस गए. जहां से निकल नहीं और तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिए. दोनों के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल गया. जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
दरअसल पूरी घटना जिले के जोब डेम चौकी क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को शाम 7 बजे दो युवक मासुलजोब डैम में मछली पकड़ने गए थे. जहां दोनों कैनाल में फंस गए. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ग्रामीण पहुंचे. घटना स्थल पर देखते ही देखते भीड़ लग गई.
फिलहाल पुलिस ने डैम के गेट को खुलवाकर तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद कैनाल में फंसे परदेशी राम कंवर और सांवत धनकर के शव को बाहर निकाला. दोनों की मौत कैनाल में फंसने की वजह से हुई. मामले में पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक ग्राम नवागांव के चिचोला चौकी के रहने वाले थे.