• 12/10/2022

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान कबड्डी में पटकनी के बाद खिलाड़ी की मौत, BJP नेता OP चौधरी ने सरकार पर लगाए आरोप

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान कबड्डी में पटकनी के बाद खिलाड़ी की मौत, BJP नेता OP चौधरी ने सरकार पर लगाए आरोप

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत हो गई है. पूरे प्रदेशभर में यह ओलंपिक जोर-शोर से चल रहा है. इसी बीच छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर दुखद खबर सामने आई है. रायगढ़ में ओलंपिक के दौरान मंगलावार को एक खिलाड़ी की मौत हो गई. वहीं इस घटना पर सियासत भी शुरु हो गई है. बीजेपी प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाएं हैं.

दरअसल, पूरा मामला जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के भालूमार की है. यहां छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में एक युवक कबड्डी खेल रहा था. इसी दौरान मंगलवार को खेल में पटकनी के दौरान एक युवक घायल हो गया. जिसके बाद लोग आनन-फानन में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा लेकर पहुंचे.

बताया जा रहा है कि चोट इतनी गंभीर थी कि अस्पताल ले जा रहे युवक की रास्ते में ही मौत हो गई. खिलाड़ी का नाम ठंडाराम मालाकार बताया जा रहा है. भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने अव्यवस्था और खराब सड़क के कारण समय पर इलाज न मिलने से एक युवा खिलाड़ी की मौत पर कहा कि सरकार की लापरवाही का परिणाम है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि युवा खिलाड़ी के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.

ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जरूरी मांगे पूरी करने की बात कहते हुए कहा कि वह जो छत्तीसगढ़ ओलंपिक करा रहे हैं, वह कराएं, लेकिन खिलाड़ियों को सुरक्षा और सुविधा प्रदान की जाना चाहिए. बिना स्वास्थ्य सुविधा के घरघोड़ा में कबड्डी कराई जा रही थी और इस दौरान एक युवा होनहार खिलाड़ी को इसलिए जान गंवाना पड़ी क्योंकि उसे तात्कालिक तौर पर न तो कोई इलाज मिला और न ही समय पर अस्पताल ले जाया जा सका.

ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री से कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा के कहने पर आप उत्तर प्रदेश में 50 लाख का मुआवजा देते हैं, तो यहां छत्तीसगढ़ के उन खिलाड़ियों को भी 50 लाख का मुआवजा दिया जाए. छत्तीसगढ़ ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का बीमा कराया जाए और यदि किसी खिलाड़ी की मौत होती है, तो 50 लाख का मुआवजा दिया जाए और यदि कोई खिलाड़ी अपंगता का शिकार होता है, तो उसे 25 लाख रुपए की बीमा राशि दी जानी चाहिए. यदि मुख्यमंत्री में जरा भी संवेदनशीलता बची हुई है तो यह मांगे तत्काल पूरी करें.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 6 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ीय ओलंपिक की शुरुआत की है. जिसके तहत पूरे प्रदेश में 6 जनवरी तक यह आयोजन चलेगा. जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग प्रतिभाग कर सकते हैं.