• 13/10/2022

BIG BREAKING: 8 दिन रिमांड पर IAS समीर विश्नोई सहित दोनों कारोबारी, ED की कस्टडी में रहेंगे सभी आरोपी, होगी गहन पूछताछ

BIG BREAKING: 8 दिन रिमांड पर IAS समीर विश्नोई सहित दोनों कारोबारी, ED की कस्टडी में रहेंगे सभी आरोपी, होगी गहन पूछताछ

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इसी बीच ED ने IAS समीर विश्नोई समेत अन्य तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है. ED की टीम ने सभी को स्पेशल कोर्ट में पेश किया है. जहां ED की टीम ने कोर्ट से 14 दिन की ट्रांजिट रिमांड मांगी. जिस पर कोर्ट ने 8 दिनों की ट्रांजिट रिमांड दे दी है. ऐसे में अब सभी आरोपी ED की कस्टडी में रहेंगे, जिनसे गहन पूछताछ की जाएगी.

सुनवाई रायपुर जिला न्यायालय के चौथे मंजिल पर स्पेशल जज अजय कुमार राजपूत की अदालत में हुई. जिसमें आईएएस विश्नोई सहित अन्य आरोपियों को पेश किया गया. कोर्ट में ED की तरफ से वरिष्ठ वकील रमाकांत मिश्रा और स्थानीय वकील बहस कर रहे थे. इस दौरान ED ने 14 दिन की रिमांड की मांग की. जिस पर दूसरे पक्ष ने विरोध जताया और ED की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए. वहीं इस रिमांड का विरोध करने कुछ नामी वकील भी आरोपियों की तरफ से कोर्ट में बहस भी कर रहे थे. फिलहाल जज ने दोनों पक्षों को सुनते हुए 8 दिन की रिमांड की मंजूरी दी है.

कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि रिमांड के दौरान पूछताछ रायपुर में वकीलों की मौजूदगी में होगी. लेकिन संपर्क नहीं किया जा सकता. प्रत्येक 2 दिनों में 1 घंटे वकील से मुलाकात कराई जाएगी.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर कोर्ट में लगभग आधे घंटे सुनवाई हुई. ED ने कोर्ट को बताया है कि समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है. जबकि 47 लाख रुपए कैश मिला है. सोना की कीमत लगभग 2 करोड़ 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

दरअसल, ED ने बीते मंगलवार को IAS समीर विश्नोई, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू और उनके पति जेपी मौर्य समेत कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी. इसी कड़ी में ED ने गुरुवार को IAS विश्नोई समेत कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी की गिरफ्तारी हुई है. बताया जा रहा है कि नवनीत तिवारी को भी हिरासत में लिया गया है.

IAS की गिरफ्तारी के बाद टीम पचपेड़ी नाका स्थित ED के दफ्तर से विश्नोई को लेकर मेडिकल चेकअप के लिए निकली. इस दौरान विश्नोई के आगे पीछे CRPF की टीम तैनात थी. IAS का मेकाहारा में मेडिकल चेकअप के बाद स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया.

मेडिकल चेकअप के बाद ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप IAS समीर विश्नोई, कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया.

गौरतलब है कि मंगलवार को सुबह 5 बजे ED की टीम CRPF के जवानों के साथ प्रदेश के चर्चित कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, महासमुंद में रहने वाले उनके ससुर और कांग्रेस के पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर, रायगढ़ कलेक्टर और IAS अधिकारी रानू साहू, जेपी मौर्य, समीर विश्नोई, बादल मक्कड़, सनी लुनिया, अजय नायडू के दर्जन भर ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी. जहां रायगढ़ कलेक्टर की गैर मौजूदगी में उनके आवास को सील कर दिया गया. फिलहाल रायगढ़ और कोरबा कलेक्टोरेट में ED की कार्रवाई जारी है.