• 13/10/2022

BIG BREAKING : ED ने IAS और कारोबारियों के बाद अब आरक्षक के घर पर मारा छापा, ये है वजह!

BIG BREAKING : ED ने IAS और कारोबारियों के बाद अब आरक्षक के घर पर मारा छापा, ये है वजह!

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई लगातार जारी है। आईएएस अफसरों और कारोबारियों के बाद अब एक पुलिस आरक्षक भी ईडी की जद में आ गया है। ईडी की टीम ने गुरुवार को ACCU में पदस्थ आरक्षक अमित दुबे के शांति नगर स्थित निवास में दबिश दी।

सूत्रों के मुताबिक ईडी जिस मनी लॉन्ड्रिंग के केस में प्रदेश में कार्रवाई कर रही है। उस पूरे मामले में आरक्षक एक बेहद अहम कड़ी है। आरक्षक के ऊपर शिंकजा कसने के बाद ईडी कई और अधिकारियों के यहां दबिश दे सकती है। जानकारी के मुताबिक आरक्षक राज्य के कुछ प्रभावशाली अफसरों का बेहद करीबी था। इसके साथ ही और कई अहम जानकारियां भी निकल कर सामने आ रही है।

इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने तीनों आरोपियों को रायपुर के विशेष न्यायालय में पेश किया है। मामले में ईडी ने न्यायालय से तीनों आरोपियों की 14 दिन की रिमांड मांगी है। न्यायालय में ईडी के वकील और आरोपियों के वकील के बीच में लंबी बहस हुई। जिसके बाद न्यायालय ने IAS समीर विश्नोई समेत तीनों आरोपियों को 8 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है।

आपको बता दें ईडी ने मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ में कारोबारियों और आईएएस अफसरों के दर्जन भर ठिकानों में दबिश दी थी। जिसमें प्रदेश के चर्चित कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, उनके रिश्तेदारों, आईएएस अधिकारियों रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, जेपी मौर्या, समीर विश्नोई, बादल मक्कड़, सनी लूनिया, अजय नायडू सहित अन्य लोग शामिल हैं।