- 14/10/2022
कर्मचारियों को दिवाली से पहले भूपेश सरकार ने दिया तोहफा, महंगाई भत्ते में हुई 5% की हुई वृद्धि, आदेश जारी
दिवाली से पहले राज्य सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 5% की बढ़ोतरी की है. ऐसे में अब राज्य कर्मचारियों को 33% महंगाई भत्ता मिलेगा. इसके लिए वित्त विभाग की तरफ से तैयारियां की जा रही है
दरअसल, सीएम भूपेश बघेल ने भी संकेत दिए थे कि दिवाली के पहले से ही बता दिया जाएगा. सीएम ने वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत की थी और वक्त महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के निर्देश दिए थे.
जारी आदेश के मुताबिक राज्य शासन के कर्मचारियों को अगस्त महीने से सातवें वेतन में 28% की दर से और छठवें वेतन में 189% की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. यह आदेश यूजीसी, एआईसीटी कार्यभारित और आकस्मिकता वेतन पाने वाले कर्मचारियों पर भी लागू होगा.
बता दें कि बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि का 1 अक्टूबर से नगद भुगतान किया जाएगा. महंगाई भत्तों की गणना मूल वेतन के आधार पर की जाएगी. इसमें विशेष वेतन, व्यक्तिगत वेतन शामिल नहीं होगा.