- 20/10/2022
BREAKING NEWS: अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका, हादसे में 3 की मौत 7 घायल, मलबे में कई लोग दबे
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हो गया. विस्फोट होने से 3 लोगों की मौत गई है, जबकि हादसे में 7 लोगों के घायल होने की खबर है.
वहीं सूचना मिलने पर तत्काल प्रशासन और पुलिस की टीम भी लेकर मौके पर पहुंच गई है और मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
दरअसल, पूरी घटना जिले के बनमोर थाना क्षेत्र की है. यहां जैतपुरा गांव में दो मंजिल मकान में अवैध तरीके से यह पटाखा फैक्ट्री संचालित हो रही थी. जिसमें अचानक विस्फोट होने के कारण पूरा मकान चपेट में आ गया. जिससे हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
चंबल रेंज के IG राकेश चावला ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. विस्फोट होने से 3 लोगों की मृत्यु हुई है और 7 घायल हुए हैं. लोगों के मलबे में भी दबे होने की आशंका है.