• 15/03/2023

IMD: CG सहित दर्जन भर से ज्यादा इन राज्यों में बारिश, ओला और आंधी तूफान की चेतावनी, किसानों के लिए सलाह, जाने आपके शहर के मौसम का हाल

IMD: CG सहित दर्जन भर से ज्यादा इन राज्यों में बारिश, ओला और आंधी तूफान की चेतावनी, किसानों के लिए सलाह, जाने आपके शहर के मौसम का हाल

Follow us on Google News

देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से तापमान औसत से ज्यादा चल रहा है। जिसकी वजह से राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलने जा रही है। मौसम विभाग (IMD) ने दर्जन भर से ज्यादा राज्यों में बारिश सहित आंधी-तूफान और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग (IMD) द्वारा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र और तेलंगाना में 16 से 19 मार्च तक बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही उत्तरी-पूर्वी राज्यों में 15 से 19 मार्च के बीच बारिश का अलर्ट है। पूर्वी भारत में भी 16 से 20 मार्च तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र समेत उत्तरी पश्चिमी क्षेत्रों में 17 से 19 मार्च तक बारिश के साथ ही आंधी-तूफान की भी चेतावनी जारी की गई है।

Also Read: AIIMS के डॉक्टरों का कमाल, गर्भ के अंदर ही बच्चे की कर दी हार्ट सर्जरी, वो भी मात्र 90 सेकंड में 

पिछले 24 घंटे में देश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और उत्तरपूर्वी प्रदेशों मे तापमान 30-34 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। वहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में पारा 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

वहीं मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, तटीय और दक्षिणी कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार, ओडिशा, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, और सिक्किम में बारिश के साथ ही कुछ जगह आंधी-तूफान दर्ज किया गया।

इन राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, गिलगित, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में 16 से 19 मार्च के दौरान बारिश व आंधी-तूफान के साथ ही बिजली कड़कने की संभावना है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में भी 17 से 19 मार्च को बारिश के साथ ही आंधी-तूफान और बिजली कड़कने की घटनाएं हो सकती है।

इसके अलावा लद्दाख, जम्मू और कश्मीर, गिलगित, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में 16-17 मार्च, उत्तराखंड में 15 से 19 मार्च, पश्चिमी उत्तर प्रदेश औऱ हरियाणा में 17 मार्च को बारिश के साथ ही ओले गिरने की संभावना है। साथ ही पूर्वी राजस्थान में भी 17 से 19 मार्च के दौरान बारिश के साथ ही ओले गिर सकते हैं।

वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, विदर्भ और गुजरात में 16 से 10 मार्च के दौरान मध्यम गति की बारिश के साथ ही तेज हवाएं चल सकती है। इसके अलावा 16 से 19 मार्च के बीच तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु, कर्नाटक में बारिश के साथ ही आंधी-तूफान का भी अलर्ट जारी किया गया है।

असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल में भई बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं बिहार-झारखंड में 17 मार्च को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

किसानों के लिए चेतावनी जारी

देश के कई राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान को लेकर जारी की गई चेतावनी के बीच मौसम विभाग ने किसानों के लिए भी अलर्ट जारी कर सलाह दी है। मौसम विभाग ने उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत में किसानों को सरसों, चना और सब्जियों की कटाई करने की सलाह दी है। मध्य प्रदेश में गेहूं, सरसों और दालें तथा महाराष्ट्र में गेहूं, दालें और अंगूर का तुरंत ही सुरक्षित जगह पर भंडार करने के लिए कहा है। इसके अलावा, केले के गुच्छों को बांस की डंडियों या पॉलीप्रोपाइलीन की डंडियों से सहारा देने और नई रोपी गई सब्जियों/लता वाली सब्जियों को सहारा देने के लिए कहा है।