- 30/10/2022
मातम में बदला उत्सव: पार्टी में भगदड़ मचने से 149 लोगों की दर्दनाक मौत, 150 से ज्यादा घायल


दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां हैलोवीन उत्सव के दौरान अचानक भगदड़ मच गई. जिससे हादसे में अब तक करीब 149 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि लगभग 150 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. भगदड़ में मरे वाले 2 और 15 घायल दूसरे देश के थे.
इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत कई वैश्विक नेताओं शोक व्यक्त किया है. हादसे के बाद से राहत कार्य में लगे अधिकारियों ने बताया है कि मारे गए लोगों में ज्यादातर उम्र 20 से 30 साल के बीच है. सियोल में सभी उपलब्ध कर्मियों सहित देश भर से 400 से अधिक आपातकालीन कर्मचारी और 140 वाहन घायलों के इलाज के लिए सड़कों पर तैनात किए गए थे.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने अधिकारियों से घायलों का तेजी से इलाज सुनिश्चित करने और उत्सव स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा करने की बात कही है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय को घायलों के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में आपदा चिकित्सा सहायता टीमों और सुरक्षित बिस्तरों को तैनात करने का भी निर्देश दिया.