- 01/11/2022
फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 100 मजूदर कर रहे थे काम, 2 की मौत.. बढ़ सकता है आंकड़ा
दिल्ली के नरेला इलाके में मंगलवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। मौत के आंकड़ों में इजाफा हो सकता है। आग लगने की सूचना पुलिस और फायरब्रिगेड को दी गई।
नरेला इलाक में स्थित जूते की फैक्ट्री में आज सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रुप ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अमले ने आग बुझाने के साथ ही फैक्ट्री के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का कार्य शुरु कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 20 लोगों को बाहर निकाला गया है। ये सभी लोग आग से झुलस गए हैं इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में जिस वक्त आग लगी उस वक्त उसके अंदर 100 मजूदर काम कर रहे थे। फायर ब्रिगेड के कर्मी लगातार रेस्क्यू का कार्य कर रहे हैं लेकिन माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।