- 23/11/2022
अजब पुलिस की गजब कार्रवाई, हेलमेट न पहनने पर बस ड्राइवर का काटा चालान


उत्तर प्रदेश की पुलिस अक्सर अपने कारनामों को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती है. एक बार फिर यहां की पुलिस ने कुछ ऐसा काम किया है कि लगातार सुर्खियां बटोर रही है. आपने अक्सर सुना और देखा होगा कि पुलिस बाइक चलाते वक्त हेलमेट ना पहनने पर चालान काटते हैं. लेकिन यहां तो पुलिस ने बस ड्राइवर का ही चालान काट दिया.
पूरा मामला यूपी के प्रतापगढ़ जिले का है. यहां की पुलिस अपने अजब गजब ढंग से रोडवेज के ड्राइवर का चालान काट दिया. इतना ही नहीं, पुलिस ने चालान इसलिए काटा की बस के ड्राइवर में हेलमेट नहीं पहन रखा था.
इसे भी पढ़ें: गजब का प्यार : प्रेमिका के शव से प्रेमी ने रचाई शादी, मांग भर पहनाई जयमाला..खाई कसम और कहा …
दरअसल अंतू इलाके के अतहर खान बस ड्राइवर है. उनके मोबाइल पर बस का चालान करने का मैसेज आया तो वह साइबर कैफे पर पहुंच गए. जहां चेक किया तो पता चला कि बस का चालान बिना हेलमेट पहनकर चलाने के कारण किया गया.
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग; 3 डिब्बे जलकर हुए खाक, मचा हड़कंप…
वहीं जब मामला विभाग के संज्ञान में आया तो, उसे ठीक करके नो पार्किंग स्थल में बस खड़ी करने को लेकर चालान दिखाया गया. मामले में पुलिस का कहना है कि सदर मोड़ पर बस का चालान किया गया था. चालान करते समय गड़बड़ी हो गई थी. जिसे अब दुरुस्त कर दिया गया है.