• 24/11/2022

बीजेपी सांसद को कोर्ट ने किया फरार घोषित, गिरफ्तारी का दिया आदेश, ये है मामला

बीजेपी सांसद को कोर्ट ने किया फरार घोषित, गिरफ्तारी का दिया आदेश, ये है मामला

एमपी एमएलए कोर्ट ने बीजेपी सांसद को फरार घोषित कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने सांसद अरुण सागर को गिरफ्तार कर पेश किए जाने का आदेश भी सुनाया है। यही नहीं सांसद के आवास के आस-पास फरार होने का नोटिस भी चस्पा किया जाएगा। इससे पहले कोर्ट ने जमानती फिर गैर जमानती वारंट जारी किया था। लेकिन सांसद कोर्ट में हाजिर नहीं हुए।

मामला साल 2019 में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का है। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बीजेपी सांसद अरुण सागर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में कई बार समन इश्यू करने के बाद भी वे अदालत में अपना पक्ष रखने हाजिर नहीं हुए। जिसकी वजह से एमपी एमएलए कोर्ट ने सीआरपीसी की धारा 82 के तहत अरुण सागर को फरार घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें : ‘राम नाम जपना, पराया लीडर अपना…’, विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले में BJP पर हमलावर हुईं ये नेता… 

ये है मामला

साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लगने के बावजूद शाहजहांपुर में होर्डिंग औऱ बैनर लगाए गए थे। सभी पर अरुण सागर की तस्वीरों लगी हुई थी साथ ही उनके समर्थकों के नाम भी लिखे हुए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने अरुण सागर औऱ उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

इसे भी पढ़ें : गजब का प्यार : प्रेमिका के शव से प्रेमी ने रचाई शादी, मांग भर पहनाई जयमाला..खाई कसम और कहा …