- 01/12/2022
बड़ी खबर : नक्सलियों की बड़ी साजिश का पर्दाफाश, यहां दे रहे हैं नौकरी का ऑफर
नक्सलियों के नापाक इरादों का बड़ा खुलासा हुआ है। नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA)अब बड़े पैमाने पर भर्ती की योजना बना रहा है। 30 नवंबर को मध्य प्रदेश के मंडला-बालाघाट जिले की सरहद पर हॉक फोर्स के साथ हुई मुठभेड़ के बाद इसका खुलासा हुआ है। मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने के साथ ही उनके पास से जो दस्तावेज बरामद हुए थे, उन दस्तावेजों से पता चला है कि नक्सली संगठन बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रहे हैं। नक्सलियों द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को टारगेट किया जा रहा है और उन्हें संगठन ज्वाइन करने की अपील की है।
नक्सलियों ने युवाओं को इमोशनल तरीके से गुमराह कर रहे हैं और उन्हें बेरोजगारी का हवाला देते हुए पर्चा लिख कर जंगल के भीतर पेड़ों पर चिपकाया गया है। PLGA ने सेना की अग्निवीर योजना पर भी सवाल उठाते हुए उकसाया जा रहा है कि कम समय के लिए ही भर्ती की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के दस्तावेज मिले हैं। जिसका अध्यय़न किया जा रहा है। इन पर्चों में कहा गया है कि PLGA में बड़ी संख्या में युवक युवती भर्ती हो जाओ। शोषण और उत्पीड़न से भरी व्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए पीजीएलए में भर्ती होकर जनयुद्ध तेज करो।
आपको बता दें मंडला बालाघाट की सीमा पर सीआरपीएफ की 148 वीं बटालियन और पुलिस बल ने साथ मिलकर एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था। जिसमें दो नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। जिनकी पहचान राजेश झीरम और गणेश मरावी के रुप में हुई थी। दोनों मोस्ट वांटेड नक्सली थे इनके ऊपर पुलिस ने 43 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इस मुठभेड़ में फोर्स ने नक्सलियों के पास से AK-47 और 315 बोर की राइफल बरामद की थी।
इसे भी पढ़ें : CG के दो IPS ओपी पाल और सुंदरराज पी केन्द्र में IG रैंक के लिए इम्पैनल, एक अफसर चूके, देखिए सूची