- 07/01/2023
भूपेश सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह, बोले- बीजेपी की सरकार बनाओ बाकि उनके भ्रष्टाचार का हिसाब-किताब हम कर ही देंगे
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आज से शंखनाद कर दिया है। कोरबा पहुंचे अमित शाह कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने प्रदेश की भूपेश सरकार पर भ्रष्टाचार औऱ घोटाले का गंभीर आऱोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि ये कांग्रेसी जो छत्तीसगढ़ को लूट रहे हैं उनको भी पूछने आया हूं आजादी से छत्तीसगढ़ की रचना तक आप लोगों ने शासन किया छ्तीसगढ़ को क्या दिया। छग को गरीबी भुखमरी, खस्ताहाल सड़कें, अंधेरा, बेरोजगारी और नक्सलवाद देने का काम किया। भाजपा की सरकार ने 15 साल के अंदर छग को बीमारु राज्य से विकसित राज्य की ओर अग्रसर करने का कार्य भाजपा की सरकार ने किया।
अमित शाह ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री रमन सिंह बने तो उससे पहले चावल आपके घर आता था क्या, ये चावल वाले बाबा ने चावल भेजने का काम किया। ये कांग्रेस वाले चावल खाने का काम किया। नरेन्द्र मोदी जी ने कोविड के बाद चावल को मुफ्त देकर छग की गरीब जनता को बहुत बड़ा तोहफा देने का काम किया है। छग में बिजली रोड रास्ता नहीं था, आदिवासी युवा हाथों में हथियार लेकर नक्सलवाद फैलाने का काम करता था।
शाह ने आगे कहा, मैं भूपेश बघेल जी से पूछना चाहता हूं। भूपेश भैया बैठ तो गए हो लेकिन अब फिर से चुनाव में जाना है, हमारे पास तो हमारे काम की लंबी सूची है। अगर दो चार चीजें भी किए हो तो सूची तैयार कर लेना कोरबा वाले पूछेंगे। ऐसा नहीं कि उन्होंने कुछ नहीं किया, उन्होंने भ्रष्टाचारा करने का काम किया, राज्य में बलात्कार बढ़ाने का काम किया, खून खराबा बढ़ाने का काम किया और आदिवासियों के जंगल को कटाई करके साफ करने का काम भूपेश बघेल की सरकार ने किया है।
उन्होंने कहा, हम पूरे नक्सलवाद से त्रस्त क्षेत्र को नक्सलवाद मुक्त कराने की कगार पर पहुंचे। कांग्रेस के शासनकाल में 2009 में देश भऱ में 2258 नक्सलवादी घटनाएं होती थी और 2021 में घटते-घटते 509 रह गई है। 2024 चुनाव से पहले हमारा प्रयास रहेगा कि ये पूरा देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। जो युवा हथियार उठाते थे उन्हें रोजगार दिए, वहां टेलीफोन, रोड पहुंचाया। जिनके हाथ में हथियार थे उनको सख्ती से समाप्त करने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया।
अमित शाह ने कांग्रेस पर डीएमएफ फंड में घोटाले का आऱोप लगाया। उन्होंने कहा किछग को 9243 करोड़ डीएमएफ मिला है। भूपेश जी आप ने फंड का क्या किया। मैं पूछने आया हूं कि ये 9243 करोड़ के काम आपके क्षेत्र में हुआ क्या, कहां गया पैसा। मैं पता बताता हूं कहां गया, आपके गांव में किसी कांग्रेसी का घर देखना। भूपेश सरकार के पहले स्कूटी चलाते होंगे अब ऑडी कार उसके घर के सामने मिलेगी। टिन का मकान अब तीन माले का हो गया। ये 9234 करोड़ का पैसा कांग्रेस के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
अमित शाह ने इशारों ही इशारों में राज्य में चल रही ED और IT की कार्रवाई का जिक्र करते हुए जनता से कहा कि उनके भ्रष्टाचार का हिसाब किताब करना चाहिए कि नहीं, मत देने का जब मौका आए तो कमल का बटन दबाकर हिसाब कर देना। बाकी के उनके भ्रष्टाचार का हिसाब किताब भाजपा की सरकार कर ही देगी।
अमित शाह ने कहा कि विकास की गाड़ी अकेले केन्द्र सरकार नहीं चला सकती। विकास की गाड़ी को गति देनी है तो दो-दो इंजन लगाने पड़ेंगे। एक इंजन आपने नरेन्द्र मोदी का बना दिया है। दूसरा इंजन आप छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बना कर कर दीजिए। छग मे जो कुछ कमी रह गई है हम उसे 5 साल में पूरी कर देंगे।