• 26/06/2022

अल्लू अर्जुन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, आए ट्रोलर्स के निशाने पर

अल्लू अर्जुन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, आए ट्रोलर्स के निशाने पर

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वे किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही उनकी तस्वीर की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरों की वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : कंगना अब ‘इमरजेंसी’ में, निभाएंगी इंदिरा गांधी का किरदार, ये है रिलीज डेट

दरअसल अल्लू अर्जुन इन दिनों बढ़ी हुई दाढ़ी, लंबे बाल और बढ़े हुए वजन के साथ देखे गए। उनके बढ़े हुए वजन को लेकर लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने तो उन्हें वडा पाव कह दिया, तो वहीं कुछ लोग मोटा भाई और मोटा भी कह रहे हैंं।

इसे भी पढ़ें : अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड के रिश्तों पर सोनाली बेंद्रे का खुलासा, कहा- मुझे कई फिल्मों..

हालांकि उनकी इन तस्वीरों को देखकर माना जा रहा है कि अल्लू अर्जुन का ये लुक पुष्पा 2 के लिए हो सकता है। उनकी फिल्म ‘पुष्पा – द राइज’ सुपरहिट रही है। देश भर में धमाल मचाने के साथ ही फिल्म इंटरनेट में भी जमकर धमाल मचाई।

इसे भी पढ़ें : ईशा गुप्ता को फिल्मों से पहले McDonald’s में करना पड़ा था काम, उठाती थी टेबल-कुर्सी, ये है वजह

भारत के अलावा कई देशों में रील बनाकर उनके चलने की स्टाइल की कॉपी की गई। अल्लू अर्जुन अब इन दिनों ‘पुष्पा 2’ की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उनकी इस फिल्म का भी फैन्स को बेसब्री से इंतजार है।

इसे भी पढ़ें : रणबीर कपूर को पहली फिल्म में काम करने के मिले थे महज 250 रुपये, जानिए इन रुपयों का क्या किया था

इसे भी पढ़ें : अदनान सामी की लेटेस्ट फोटो देख नहीं कर पाएंगे विश्वास, फैन्स बोले- OMG