- 26/06/2022
सिद्धू मूसेवाला का आखरी गाना SYL को यूट्यूब ने हटाया, ये है वजह


हत्या के बाद दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का आखिरी गाना एसवाईएल (SYL Song) यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। फैन्स ने उनके इस गाने को भरपूर प्यार दिया। जिसकी वजह से देखते ही देखते रिलीज के चंद घंटों में ही गाने को मिलियंस व्यूज हासिल हो गए।
इसे भी पढ़ें : IAS के घर छापे में मिली सोने की 9 ईंटे, 49 बिस्किट सहित और भी बहुत कुछ, देखकर रह जाएंगे दंग
सिद्धू मूसेवाला की मौत के 26 दिन बाद यानी 24 जून को यह एसवाईएल (SYL) गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। दो दिन में ही इस गाने के 27 मिलियन व्यूज हो गए थे और 33 लाख लोगों ने इसे पसंद किया। लेकिन सिद्धू मूसेवाला का यह आखरी गाना अब उनके फैन्स को देखने नहीं मिलेगा।
इसे भी पढ़ें : अल्लू अर्जुन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, आए ट्रोलर्स के निशाने पर
दरअसल एसवाईएल (SYL) गाना को यूट्यूब ने हटा दिया है। यूट्यूब पर इस गाने को ओपन करने पर स्क्रीन पर लिखा आता है कि सरकार की आपत्ति के कारण कानूनी शिकायत के तहत इस गाने को हटाया गया है। सिद्धू मूसेवाला के इस गाने में किसान आंदोलन, लाल किला और पंजाब हरियाणा के बीच जारी एसवाईएल मुद्दे थे। इस गाने में कई विवादित मसलों का भी जिक्र था। इस गाने को लेकर हरियाणा में कई लोगों ने आपत्ति जताई थी।
इसे भी पढ़ें : अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड के रिश्तों पर सोनाली बेंद्रे का खुलासा, कहा- मुझे कई फिल्मों..