- 11/02/2023
नाक से खून, बुखार और कुछ ही घंटों में मौत, नई अज्ञात बीमारी से देश भर में मचा हड़कंप
दुनिया भर में कोरोना का खौफ अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि एक और नई अज्ञात बीमारी ने इक्वेटोरियल गिनी में अपनी दस्तक दे दी है। इस देश में फैली अज्ञात बीमारी ने अब तक 8 लोगों की जान ले ली है। इस नई संक्रामक बीमारी की वजह से गिनी ने देश में 200 से ज्यादा लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया है। इसके साथ ही इनके कहीं भी आने जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिनी के स्वास्थ्य मंत्री मितोहा ओन्डो’ओ अयाकाबा ने बताया कि 7 फरवरी को पहली बार इस बीमारी के संक्रमण की सूचना मिली थी।शुरुआती जांच में पता चला था कि इस बीमारी के संक्रमण से मृत हुए व्यक्ति के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने वाले लोग भी इसकी चपेट में आ गए। गिनी की सरकार ने बीमारी का सैंपल जांच के लिए अपने पड़ोसी देश गैबॉन भेजा है। वहीं जिन गांवों में यह बीमारी फैली है उसके आस-पास आवाजाही पर बैन लगा दिया है और 200 लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि इस बीमारी में बुखार के साथ ही नाक से रक्तस्राव और जोड़ों में दर्द होता है और कुछ ही घंटों में मौत हो जा रही है। हेल्थ मिनिस्टर मितोहा ओन्डो’ओ अयाकाबा ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया, “हम लस्सा या इबोला जैसे रक्तस्रावी बुखार को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।”
उधर इस बीमारी के संक्रमण का पता चलते ही इक्वेटोरियल गिनी के पड़ोसी देश कैमरून ने अपने बॉर्डर को सील कर आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इसे भी पढ़ें: जेल में बंद विधायक पति के साथ 3-4 घंटे रोज वक्त बिताती थी पत्नी, छापा पड़ा तो मिली आपत्तिजनक चीजों के साथ रुम में और फिर