- 01/07/2022
उदयपुर हत्याकांड में जांच एजेंसियों के हाथ लगे कई अहम सुराग, कई लोग राडार पर
उदयपुर। उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल तेली की जघन्य हत्या के मामले में एसआईटी की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। हत्यारा गौस मोहम्मद पाकिस्तान के इस्लामिक संगठन दावत-ए-इस्लामी का सदस्य है। साल 2014 में वह दावत-ए-इस्लामी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 30 लोगों के दल को पाकिस्तान लेकर गया था। जिसमें उदयपुर के भी 3 लोग उसमें शामिल थे। सभी लोग 40 दिन तक पाकिस्तान में रहे और धार्मिक संगठनों के लोगों से मिले थे।
इस अहम सुराग के हाथ लगने के बाद अब एसआईटी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। एसआईटी की टीम गौस के साथ पाकिस्तान जाने वाले सभी लोगों पर शिकंजा कसने जा रही है।
इसे भी पढ़ें : नुपूर शर्मा को ‘सुप्रीम’ फटकार, कहा- देश में जो हो रहा उसकी जिम्मेदार आप, टीवी पर माफी मांगें
सूत्रों के मुताबिक गौस और रियाज को पाकिस्तान से निर्देश मिलते थे। आखरी बातचीत में पाकिस्तानी आकाओं ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई थी। इस पर उन्होंने जल्दी ही कुछ बड़ा करने का वादा किया था। जिसके बाद दोनों ने टेलर कन्हैयालाल का बेरहमी से करने का फैसला लिया और कत्ल करके इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
इसे भी पढ़ें : माओवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 5 लाख का एक और इनामी नक्सली ढेर, कई घायल
मामले में एसआईटी के साथ ही एनआईए की भी जांच जारी है। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियां के राडार में कई और लोग भी आएं हैं। जल्द ही जांच एजेंसियां इस मामले में कई और लोगों को गिरफ्तार कर सकती है।
इसे भी पढ़ें : सब इंस्पेक्टर सबूत पेश करने बम लेकर पहुंचा, कोर्ट के अंदर हो गया ब्लास्ट