- 02/07/2022
स्पाइसजेट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, 5 हजार फीट की ऊंचाई पर फ्लाइट में भर गया था धुआं


दिल्ली से जबलपुर जा रही स्पाइसजेट के विमान को आज सुबह इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि जैसे ही विमान ने उड़ान भरी उसके कुछ देर बाद ही अंदर काला धुआं भर गया। धुआं देखते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पायलय ने विमान को वापस दिल्ली की ओर मोड़ लिया और इमरजेंसी लैंडिंग कराई।
बताया जा रहा है कि 60 से 70 यात्रियों को लेकर स्पाइसजेट का विमान सुबह 6:15 बजे जबलपुर के लिए उड़ान भरा था। विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा ही था कि विमान से चिंगारी उठी और अंदर धुआं भर गया। इस दौरान एसी भी बंद हो गया। जिसकी वजह से यात्री बेचैन और परेशान हो गए।
इसे भी पढ़ें : उदयपुर हत्याकांड में जांच एजेंसियों के हाथ लगे कई अहम सुराग, कई लोग राडार पर
आखिरकार पायलट ने प्लेन को वापस दिल्ली ले जाने का फैसला लिया और विमान को दिल्ली एयरपोर्ट में सुरक्षित लैंडिंग कराई।
आपको बता दें इससे पहले पटना एयरपोर्ट में भी स्पाइसजेट के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। वहां विमान के उड़ान भरते ही पक्षी के टकरा जाने से उसके इंजन में आग लग गई थी। उस दौरान भी पायलट ने प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी और विमान में बैठे सभी 185 यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया था।
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के बस्तर में बड़ी वारदात के फिराक में थे नक्सली, पश्चिम बंगाल से पहुंची थी विस्फोटकों की खेप, 9 गिरफ्तार