• 28/03/2023

ED Raid in Chhattisgarh: विधायक, बड़े उद्योगपति सहित कई रसूखदारों के यहां ईडी की दबिश, राजधानी रायपुर सहित कई शहरों में कार्रवाई

ED Raid in Chhattisgarh: विधायक, बड़े उद्योगपति सहित कई रसूखदारों के यहां ईडी की दबिश, राजधानी रायपुर सहित कई शहरों में कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई शहरों में एक बार फिर से छापामार कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योग समूह, कांग्रेस विधायक के यहां दबिश दी। ईडी की यह कार्रवाई रायपुर, भिलाई, बिलासपुर और रायगढ़ में जारी है।

अवैध कोल परिवहन लेवी के मामले में प्रदेश में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह-सुबह ईडी की टीम उद्योगपति कमल सारडा के आवास और दफ्तर के अलावा महासमुंद से कांग्रेस विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर, सीए प्रतीक जैन, मंदिर हसौद में रहने वाले जमीन दलाल सुरेश बांदे के ठिकानों पर पहुंची। इसके अलावा कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल के ठिकानों पर भी ईडी की कार्रवाई जारी है।

इससे पहले ईडी की टीम कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के ठीक पहले भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, पीसीसी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी और श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल के यहां छापा मार कार्रवाई की थी।