- 01/04/2023
ED: CG में आबकारी दफ्तर में ED का छापा, शराब कारोबारियों से फिर पूछताछ
छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई तेज हो गई है। शुक्रवार को आधी रात ed की टीम ने आबकारी विभाग के दफ्तर में दबिश दी। अधिकारियों ने घंटों यहां दस्तावेज खंगाले। इसके साथ ही बड़ी संख्या में दस्तावेजों को सीज कर ed दफ्तर लाया गया।
इसके साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा बड़े शराब कारोबारियों को भी रात में ed दफ्तर बुलाया गया था। जहां उनसे लगातार पूछताछ होती रही। जानकारी के मुताबिक ED की टीम ने एक दो कारोबारियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया।
सूत्रों के मुताबिक एक दो दिन में कुछ बड़े कारोबारियों और अधिकारियों की गिरफ्तारी हो सकती है। इसके साथ ही मामले में ed बड़े खुलासे भी कर सकती है।