- 04/04/2023
अमन सिंह के देश छोड़ने पर पाबंदी, हर माह की 4 तारीख को EOW में उपस्थित होने के निर्देश
पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ईओडब्ल्यू ने अमन सिंह और उनकी पत्नी यास्मीन सिंह के देश छोड़ने पर पाबंदी लगा दी है। इसके साथ ही दंपत्ति को अब हर माह की 4 तारीख को eow में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं।
Also Read: Vacancy: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए IGNOU में निकली बंपर भर्ती, 63,200 रूपये है सैलरी
आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच का सामना कर रहे पूर्व नौकरशाह आज ईओडब्ल्यू के सामने पेश हुए। पूछताछ के बाद ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने अमन सिंह को देश नहीं छोड़ने और हर माह की 4 तारीख को ईओडब्ल्यू दफ्तर में पेश होने के लिए कहा है।
इससे पहले मामले में अमन सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली थी। हाईकोर्ट ने अमन सिंह की अग्रिम जमानत को मंजूरी दे दी थी।
Also Read: Gangster Arrest: FBI की मदद से मैक्सिको में गिरफ्तार हुआ ये गैंगस्टर, इस गैंग से है कनेक्शन