• 04/04/2023

Video: CG में कांग्रेस विधायक की गुंडागर्दी, सरेआम सहकारी बैंक के कर्मचारी से की मारपीट, नाराज संगठनों ने किया हड़ताल का ऐलान

Video: CG में कांग्रेस विधायक की गुंडागर्दी, सरेआम सहकारी बैंक के कर्मचारी से की मारपीट, नाराज संगठनों ने किया हड़ताल का ऐलान

Follow us on Google News

किसी ने किसी काम को लेकर अक्सर विवादों में बने रहने वाले छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस दफा मामला मारपीट से जुड़ा हुआ है। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक एक कर्मचारी के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई।

वायरल वीडियो में कर्मचारियों की भीड़ नजर आ रही है। कर्मचारियों से बात करते हुए बृहस्पत सिंह किसी को बुलाते हैं। जैसे ही कर्मचारी उनके सामने पहुंचता है, वे उसे कुछ बोलते हैं और फिर उसे जोरदार तरीके से थप्पड़ मारना शुरु कर देते हैं। एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ने के बाद भी बृहस्पत सिंह का गुस्सा कम नहीं होता तो वे उसका कॉलर पकड़कर घसीटते हैं और फिर उसे मारना शुरु कर देते हैं। विधायक की यह गुंडागर्दी की तस्वीरें वहां लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जो कि अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

Also Read: अमन सिंह के देश छोड़ने पर पाबंदी, हर माह की 4 तारीख को EOW में उपस्थित होने के निर्देश 

घटना 3 अप्रैल की बताई जा रही है। बृहस्पत सिंह जिसके साथ मारपीट करने वीडियो में कैद हुए हैं वह व्यक्ति रामानुजगंज सहकारी बैंक का कर्मचारी है। पीड़ित कर्मचारियों में एक लिपिक राकेश कुमार पाल और दूसरा कर्मचारी अरविंद सिंह है जो कि भृत्य बैंक में भृत्य के पद पर कार्यरत है। पीड़ित कर्मचारी ने अंबिकापुर संभागीय कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की है। इसके साथ ही उसने विधायक से खतरा बताते हुए अपना स्थानांतरण कहीं और किए जाने की मांग की है।

Also Read: Vacancy: 12 वीं पास उम्मीदवारों के लिए IGNOU में निकली बंपर भर्ती, 63,200 रुपये है सैलरी 

वहीं घटना से नाराज कर्मचारी संगठनों ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। संभाग के सभी सहकारी बैंक के कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर जाएंगे। बताया जा रहा है कि भुगतान के किसी मामले को लेकर विधायक नाराज थे, इसीलिए दंबगई दिखाते हुए उन्होंने कर्मचारी के साथ मारपीट की।