- 09/04/2023
CG खूनी संघर्ष मामला: 11 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गांव बना पुलिस छावनी
बेमेतरा के साजा थाना क्षेत्र के ग्राम बिरनपुर में दो समुदायों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई। वहीं सब इंस्पेक्टर सहित 4 घायल हुए थे। तनाव को देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू किया गया। इसके साथ ही मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
गिरफ्तार किए गए लोगों में निजामुद्दीन पिता रामानुद्दीन, रशीद पिता बहाल खान, मुख्तार पिता राशिद खान, अकबर पिता रमजान खान, अब्दुल पिता अकबर खान, नवाब पिता सेहत्तर खान, अय्यूब पिता सरदार खान, सफीक पिता पीला मोहम्मद, बशीर बहाल खान, जलील पिता मोकमुम, जनाब खान पिता निजामुद्दीन शामिल है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
आपको बता दें गांव में बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद में बड़े भी कूद पड़े और फिर देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष का रुप ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही साजा पुलिस मौके पर पहुंच गई और बीच बचाव करने लगी। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिस कर्मी घायल हुए।
Also Read: ‘थप्पड़ के बाद मिठाई’: विधायक बृहस्पत सिंह ने मांगी माफी, बैंक कर्मियों से मारपीट मामले का पटाक्षेप
गांव जाने वाले रास्तों पर भी बैरिकेडिंग
गांव में फैले तनाव को देखते हुए आईजी आनंद छाबड़ा और बेमेतरा कलेक्टर पीएस एल्मा को मोर्चा संभालना पड़ा। तनाव को देखते हुए गांव में धारा 144 लागू किया गया साथ ही आसपास के जिलों से भी पुलिस बल मंगाकर तैनात किया गया। पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। गांव जाने वाले तमाम रास्तों में पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है, ताकि बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश न कर सकें। फिलहाल स्थिति अभी भी तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है।
Also Read: CG में यहां 2 समुदाय के बीच हुआ खूनी संघर्ष, 1 की मौत, सब इंस्पेक्टर सहित के 4 घायल