• 08/04/2023

CG में यहां 2 समुदाय के बीच हुआ खूनी संघर्ष, 1 की मौत, सब इंस्पेक्टर सहित के 4 घायल

CG में यहां 2 समुदाय के बीच हुआ खूनी संघर्ष, 1 की मौत, सब इंस्पेक्टर सहित के 4 घायल

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दो समुदायों के बीच दो समुदायों के बीच हुई खूनी झड़प में 1 की मौत हो गई है। सूचना पर गांव पहुंचे पुलिस जवानों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। बीच बचाव कर रहे एक सब इंस्पक्टर पर भी हमला किया गया। जिसमें वे घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Also Read: IMD Alert: CG सहित इन राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश के साथ ही बिजली गिरने की संभावना, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज 

मामला बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के बिरामपुर की घटना है। जानकारी के मुताबिक दो बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में बड़े भी कूद गए और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक विशेष समुदाय के लोगों ने हथियार से दूसरे समुदाय के लोगों के ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में 1 की मौत हो गई वहीं 4 लोग घायल हुए हैं।

Also Read: कांग्रेस को 3 दिन के भीतर तीसरा बड़ा झटका, अब इस बड़े नेता का पोता BJP में शामिल 

बताया जा रहा है कि गांव में कुछ समय पहले हिन्दू लड़की और मुस्लिम लड़के की शादी को लेकर तनाव हुआ था, जो अभी भी जारी है। इस बीच बच्चों के बीच हुआ विवाद आग में घी का काम कर गया और यह घटना हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा। बीच बचाव करने के दौरान पुलिस अधिकारियों को चोंट आई है। बीच बचाव कर रहे सब इंस्पेक्टर पर किसी ने हमला कर दिया। इस हमले में वे बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए साजा के अस्पताल ले जाया गया है। वहीं हालात को देखते हुए आईजी आनंद छाबड़ा औऱ बेमेतरा कलेक्टर सहित सभी आला अधिकारी गांव पहुंच गए हैं।

हालात को देखते हुए आसपास के जिलों से पुलिस बल को बुलाया गया है। चूंकि मामला हिन्दू और मुस्लिम समुदाय से जुड़ा हुआ है औऱ संवेदनशील है लिहाजा कोई भी पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। मामले में एक पुलिस अधिकारी कहा कि कि वरिष्ठ अधिकारियों ने मीडिया से बात करने से मना किए हैं।

Also Read: नशे के खिलाफ IPS के ‘निजात’ अभियान को मिला बॉलीवुड और छॉलीवुड का साथ, सितारों ने VIDEO जारी कर की अपील