- 08/07/2022
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, कई लोगों की मौत की खबर
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर आ रही है। बादल फटने से कुछ टेंट और लंगर बह गए हैं। वहीं इस हादसे में 5 से 6 लोगों की मौत की भी खबर है लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
राहत और बचाव के लिए सेना के साथ ही आईटीबीपी, सीआरपीएफ, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं।
घटना आज शाम साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। आईजी कश्मीर के मुताबिक बदल अमरनाथ गुफा के पास फटने से कई टेंट और लंगर उसकी चपेट में आ गए। 2 लोगों की मौत की सूचना है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस के द्वारा बचाव अभियान जारी है। घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है।
आपको बता दें अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी।