• 06/09/2023

रिश्वत का Video: छत्तीसगढ़ में यहां उप पंजीयक रिश्वत लेते कैमरे में कैद, वीडियो वायरल

रिश्वत का Video: छत्तीसगढ़ में यहां उप पंजीयक रिश्वत लेते कैमरे में कैद, वीडियो वायरल

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडिया में एक अफसर रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा है।

वीडियो जिला उप पंजीयक कार्यालय का बताया जा रहा है। वीडियो में जिला उप पंजीयक कार्यालय के रजिस्ट्रार विलियम एक्का पैसा लेते नजर आ रहे हैं। उप पंजीयक ये पैसा जमीन रजिस्ट्री कराने आए लोगों से ले रहे हैं। वीडियो में एक्का ज्यादा पैसों की डिमांड करते नजर आ रहे हैं। जिस पर पैसा देने वाला व्यक्ति कहता है कि महाराज आदमी हूं ज्यादा पैसा नहीं दे सकता। जिस पर विलियम एक्का कहते हैं कि पूजा पाठ करने वाला ज्यादा चढ़ावा लेता है।

व्यक्ति कहता है कि सब ऑनलाइन हो गया है। एक्का कहते हैं ऑनलाइन नहीं हुआ है। रजिस्ट्री कराने आए उस व्यक्ति से उप पंजीयक पूछते हैं कि कितना पैसा है। जिस पर व्यक्ति बताता है कि दो हजार है। इस पर एक्का कहते हैं कि 3 हजार करो, ज्यादा नहीं बोलूंगा आप से.. व्यक्ति कहता है क्षमा कीजिए.. पिछली बार कुनकुरी में आपको इतना ही दिया था।

दोनों में पैसे के मोल भाव के बीच उप पंजीयक दो हजार रुपये की रिश्वत रख लेते हैं। यह वीडियो उस दौरान वहां खड़े किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो कब का है इसका पता नहीं चल पाया है।

मामले में पत्रकारों ने उप पंजीयक एक्का से वायरल वीडियो के बारे में सवाल किया तो, उप पंजीयक जवाब देने से बचते रहे।

देखिए वीडियो