• 07/09/2023

सनातन HIV और कुष्ठ रोग जैसा, उदयनिधि के बाद DMK के ए राजा के जहरीले बोल

सनातन HIV और कुष्ठ रोग जैसा, उदयनिधि के बाद DMK के ए राजा के जहरीले बोल

Follow us on Google News

सनातन धर्म को लेकर DMK के नेताओं की हेट स्पीच जारी है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदयनिधि के बाद अब पूर्व केन्द्रीय मंत्री ए राजा ने भी सनातन धर्म को लेकर जहर उगला है। उन्होंने सनातन की तुलना HIV, एड्स और कुष्ठ रोगों से की है। ए राजा ने उदयनिधि के बयान का बचाव करते हुए ये टिप्पणी की है।

ए राजा ने उदयनिधि के बयान से उपजे विवाद को लेकर हा कि उदयनिधि ने जो भी बोला है, वो काफी कम है। उन्होंने सिर्फ मलेरिया और डेंगू कहा है, लेकिन ये ऐसी बीमारी नहीं हैं जिन्हें समाज में घिनौना कहा जाता है। अगर आपको सनातन को परिभाषित करना है तो आप एचआईवी को देखिए, समाज के लिए सनातन ऐसा ही काम करता है।

उदयनिधि के जहरीले बोल

इससे पहले उदयनिधि ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में कहा था कि “कुछ चीजें हैं, जिन्हें हमें खत्म करना है और हम सिर्फ विरोध नहीं कर सकते। मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीजें हैं, जिनका हम विरोध नहीं कर सकते। हमें उन्हें खत्म करना है। सनातनम (सनातन धर्म) भी ऐसा ही है। सनातन का विरोध नहीं, बल्कि उन्मूलन करना हमारा पहला काम है।”

उदयनिधि के बयान के इस जहरीले बयान के बाद बीजेपी आक्रामक हो गई है। इस मामले में बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय सहित अन्य नेताओं के निशाने पर कांग्रेस सहित पूरी INDIA गठबंधन आ गया है।

सनातन धर्म के मुद्दे पर खुलकर बोलें- मोदी

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कैबिनेट मीटिंग में मंत्रियों से कहा सनातन धर्म के मुद्दे पर ठोस तर्कों के साथ जवाब दें। उन्होंने कहा कि यह मसला ऐसा है, जिस पर खुलकर बोलना होगा। बस इतना ध्यान रहे कि संविधान के दायरे में रहते हुए ठोस तर्कों और तथ्यों के साथ बात की जाए।

बीजेपी के लिए ब्रह्मास्त्र

DMK विपक्षी गठबंधन INDIA का ही एक हिस्सा है और DMK चीफ व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन गठबंधन की हर मीटिंग में शामिल होते रहे हैं। चार राज्यों में होने वाले विधानसभा और उसके बाद लोकसभा चुनाव के पहले INDIA गठबंधन के खिलाफ बीजेपी के लिए यह विवाद ब्रह्मास्त्र से कम नहीं।