- 07/09/2023
लूट का Live Video: बंदूक की नोंक पर 6 लाख की लूट, मिर्च पाउडर झोंककर हुए फरार
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक व्यापारी के दफ्तर में घुसकर बंदूक की नोक पर 6 लाख से ज्यादा लूट का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है।
मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है। यहां अनाज व्यापारी राम कश्यप का राइस मिल है। मिल परिसर के अंदर ही उनका एक दफ्तर भी है। बुधवार को दफ्तर में मुंशी राखी राम कश्यप काम कर रहा था। उसी दौरान दो लोग सिक्योरिटी गार्ड का ड्रेस और हेलमेट पहन कर अंदर घुस आए। आरोपियों ने मुंशी की आंख में लाल मिर्च पाउडर डाला और कट्टे की नोक पर दराज में रखे 6 लाख 60 हजार रकम लूटकर फरार हो गए।
मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी शर्मा राइस मिल में घुसते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में हेलमेट पहना एक व्यापारी मुंशी को अपने कब्जे में लेता है और दूसरा आरोपी टेबल की दराज से पैसे निकालकर अपने बैग में भर लेता है। पैसे समेटकर वह भागने की तैयारी करता है, इतने में वापस लौटकर मुंशी के आंखों में मिर्च पाउडर झोंक देता है। जिसके बाद दोनों आऱोपी फरार हो जाते हैं।
इधर शिकायत के बाद पुलिस आस-पास के इलाकों के भी सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु कर दिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देखिए वीडियो