• 08/09/2023

बड़ा हादसा: नदी में नाव पलटने से 7 डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बड़ा हादसा: नदी में नाव पलटने से 7 डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहां उफनती इंद्रावती नदी में नाव पलटने से 7 ग्रामीण लापता हो गए है। जानकारी लगते ही बचाव दल के साथ ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू कार्य शुरु कर दिया।

मामला बारसूर थाना क्षेत्र के कोडनार घाट का है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण बारसूर साप्ताहिक बाजार गए थे। वहां से वापस गांव लौटने के लिए वे एक छोटी सी नाव पर सवार हो गए। इसी दौरान उफनती इंद्रावती नदी में नाव पलट गई। बताया जा रहा है कि एक ग्रामीण तैरकर अपनी जान बचा लिया। वहीं 3 ग्रामीण किसी पेड़ के सहारे बीच नदी में ही फंसे हुए हैं। वहीं 3 लापता बताए जा रहे हैं।

घटना की जानकारी लगते ही  पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ ही एसडीआरफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया है।