- 06/11/2023
Video: चुनाव से पहले मंत्री के बेटे का वीडियो वायरल, प्रदेश की राजनीति में आ गया भूचाल
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक वायरल वीडियो ने सूबे की राजनीतिक फिजा को गरमा दिया है। वायरल वीडियो कथित तौर पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बड़े बेटे देवेन्द्र सिंह तोमर का है। वीडियो में लेनदेन की बातें की जा रही है। इस वीडियो को पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने ईडी, सीबीआई औऱ आईटी से जांच की मांग की है। उधर इस मामले में नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे देवेन्द्र सिंह तोमर ने फर्जी और एडिटेड बताते हुए सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
पीयूष बबेले ने जो वीडियो शेयर किया है। उसमें देवेन्द्र सिंह तोमर वाट्सअप वीडियो और ऑडियो कॉल पर किसी बड़े कारोबारी से करोड़ों रुपये के लेनदेन को लेकर बातचीत कर रहे हैं। तोमर से बात करने वाला व्यक्ति उनसे पांच अलग-अलग खातों की डिटेल मांग रहा है। इसके साथ ही वह ट्रांजेक्शन का टाइम भी पूछ रहा है।
प्रिय ED, CBI, Income Tax यह वीडियो वायरल हो रहा है। कृपया इसकी सत्यता की जाँच करें। इसमें भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के चिरंजीवी श्री देवेंद्र तोमर करोड़ों रुपये के लेनदेन की बातचीत करते प्रतीत हो रहे हैं।
चुनाव आचार संहिता के बीच ये काले धन की… pic.twitter.com/wR21DmruiH— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) November 5, 2023
वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र सिंह तोमर घूस की मांग करते हुए प्रतीत होते हैं। सबसे पहले EC को इस मामले का संज्ञान लेकर वीडियो देखना चाहिए और त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। मैं पूछना चाहती हूं कि 100 करोड़, 39 करोड़ की डील हो रही हैं, किसी त्यागी नाम के खनन के लोगों की बात हो रही है। ये भी बात हो रही है कि कृष्ण मेनन के घर का पता चाहिए। नरेंद्र सिंह तोमर खनन के मंत्री भी रह चुके हैं। इन मामलों में ED, CBI और IT को सांप क्यों सूंघ गया? जब तक उनका तयाग पत्र नहीं होगा मामले की कार्रवाई और जांच कैसे होगी… भ्रष्टाचार का झुनझुना प्रधानमंत्री बजाते रहते हैं और उनके नाक के नीचे ये सब हो रहा है।”
क्या है वीडियो में
वायरल वीडियो में त्यागी सरनेम वाले आरबीआई से रिटायर्ड कमिश्नर के जरिए किसी पार्टी के 100 करोड़ रुपए देने को तैयार हो जाने की बात हो रही है कि डील फिक्स करना है किसी गिल नाम की फर्म के संचालक से पैसे लेनदेन की बात हो रही है। देवेंद्र प्रताप तोमर को व्यक्ति कभी गुरु जी, कभी भैया कहकर संबोधित कर रहा है। वहीं राजस्थान पंजाब की एक पार्टी से 39 करोड़ की डील फिक्स होने की भी बात इस वीडियो में की जा रही है, जिसमें 18 करोड़ आ जाने और बाद में 21 करोड़ और देने की बात हो रही है। इसके साथ ही इन पैसों को इन्वेस्ट करने की बात भी हो रही। तीन साल बाद बिना किसी ब्याज के सिर्फ 90 फीसदी पैसा वापिस करने की भी बात की जा रही है।
एफआईआर दर्ज
वीडियो वायरल होने के बाद केन्द्रीय मंत्री के बेटे देवेन्द्र सिंह तोमर ने इसकी शिकायत पुलिस में की। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में देवेन्द्र तोमर ने कहा कि वीडियो में एडिटिंग करके मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। विरोधी मेरे खिलाफ नकारात्मक माहौल बना रहे हैं।