• 12/11/2023

बीजेपी प्रत्याशी की बढ़ सकती है मुश्किलें, आयोग ने थमाया आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस

बीजेपी प्रत्याशी की बढ़ सकती है मुश्किलें, आयोग ने थमाया आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस

Follow us on Google News

महतारी वंदन फॉर्म को लेकर अब बीजेपी के भिलाई नगर प्रत्याशी प्रेम प्रकाश की मुश्किलें बढ़ सकती है। चुनाव आयोग ने प्रेम प्रकाश पाण्डेय को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी कर 48 घंटे के अंदर अपना जवाब पेश करने के लिए कहा है।

आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सेक्टर 2 सड़क 15 में भिलाई नगर प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पाण्डेय और पूर्व पार्षद के कार्यकर्ता घर-घर जाकर मिथ्या पांप्लेट बांट रहे थे। जिसे भरने पर 1000 रुपये दिए जाएंगे। इसकी शिकायत आयोग से सीविजल के माध्यम से की गई।

इसे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मानते हुए भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर रोहित व्यास ने बीजेपी प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पाण्डेय और जिला अध्यक्ष को नोटिस जारी किया है।