- 06/01/2024
पूर्व CM भूपेश बघेल की बढ़ सकती है मुश्किलें, ED की चार्जशीट में आया नाम

ऑनलाइन सट्टेबाजी एप महादेव मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रायपुर की विशेष कोर्ट में पूरक चालान प्रस्तुत किया है। इस पूरक चालान में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी नाम है। जिसके बाद पूर्व सीएम की मुश्किलें बढ़ सकती है। मामले की जांंच कर रही एजेंसी ईडी पूर्व मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है।
ईडी ने जो सप्लीमेंट्री चार्जशीट कोर्ट में पेश की है। उसमें 5 लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिसमें शुभम सोनी, अमित कुमार अग्रवाल रोहित गुलासटी, असीम दास, भीम सिंह का नाम शामिल है।
चार्जशीट में कहा गया है कि असीम दास ने जांच एजेंसी को बताया कि ये पैसा हाल में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के लिए भेजे गए थे। चार्जशीट के मुताबिक असीम दास का कहना है कि महादेव सट्टेबाजी एप के प्रमोटर्स की तरफ से भूपेश बघेल को कुल 508 करोड़ रुपये दिए गए थे।
इसे भी पढ़ें: BJP विधायक ने बेटे को भिजवाया जेल, खुद थाना लेकर पहुंचे, ये है मामला
इससे पहले असीम दास ने 12 दिसंबर को बयान दिया था और अपने पुराने बयान को गलत बताया था। उसने कहा था कि 3 नवंबर को उसने भूपेश बघेल के खिलाफ जो दावा किया था वह गलत था। किसी प्रभावशाली व्यक्ति के दबाव में आकर उसने ऐसा किया था। उसके बाद एक बार फिर असीम दास अपने बयान से पलट गया है और पहले दिए गए बयान को सही बताया है। जिसमें उसने कहा था कि महादेव एप के प्रमोटर्स ने चुनावी खर्च के लिए एक राजनेता बघेल को पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये दिए थे।
इसे भी पढ़ें: बीजेपी विधायक ने पुलिसे कर्मी को मारा थप्पड़, मंच पर मौजूद थे डिप्टी सीएम भी