• 06/01/2024

BJP विधायक ने बेटे को भिजवाया जेल, खुद थाना लेकर पहुंचे, ये है मामला

BJP विधायक ने बेटे को भिजवाया जेल, खुद थाना लेकर पहुंचे, ये है मामला

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश में BJP के एक विधायक ने अपने बिगड़ैल बेटे को हवालात भेज दिया। विधायक खुद अपने बेटे को लेकर थाना पहुंचे थे। विधायक के इस कदम की चर्चा अब देश भर में हो रही है। विधायक के इस कदम को लोग जन प्रतिनिधियों औऱ रसूखदार लोगों के लिए एक मिसाल बता रहे हैं।

ग्वालियर जिले की पिछोर विधानसभा सीट से BJP की टिकट पर निर्वाचित प्रीतम लोधी अपने बिगड़ैल बेटे दिनेश लोधी की हरकतों और आए दिन की शिकायतों से काफी परेशान थे। वे अपने बेटे को लेकर थाना पहुंच गए। उन्होंने टीआई और एसपी से अपने बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

बेटे को हवालात पहुंचाने के बाद BJP विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अपराधी का कोई रिश्ता नहीं होता, अपराधी की कोई जाति नहीं होती, अपराधी सिर्फ अपराधी होता है। उन्होंने कहा कि मेरे लड़के ने अपराध किया है इसलिए मैंने खुद उसे पुलिस के हवाले किया है।

विधायक ने आगे कहा कि मैने एसपी साहब से खुद बात की है और कहा कि उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें और कड़ी धाराएं लगाई जाए। मैं अपराध के विरोध में हूं और हमेशा रहूंगा।

ये है मामला

दरअसल विधायक प्रीतम लोधी का बेटा दिनेश लोधी नशा करके आए दिन हंगामा करता रहता है। दिनेश पर आए दिन लोगों को परेशान करने का आरोप भी लगता रहता है। हाल ही में उसने अपने विरोधी कुन्ना को जान से मारने की कोशिश की। इसके साथ ही घर के बाहर खड़ी उसकी स्कूटी को अपनी चौपहिया वाहन से रौंद दिया था। इस घटना में कुछ बच्चों को भी चोट आई थी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

सोशल मीडिया पर भी कर चुके हैं विरोध 

आपको बता दें प्रीतम लोधी अपने बिगड़ैल बेटे की इन हरकतों का कई बार उसका विरोध कर चुके हैं। कुछ महीने परेशान होकर पहले सोशल मीडिया पर भी उन्होंने परेशान होकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने एलान किया था कि दिनेश से मेरा कोई लेना-देना नहीं है और इससे किसी भी प्रकार का लेन-देन न करें। यदि मेरे नाम पर कोई लेन-देन करता है तो वो स्वयंं उसका जिम्मेदार होगा।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी विधायक ने पुलिसे कर्मी को मारा थप्पड़, मंच पर मौजूद थे डिप्टी सीएम भी